पटना: श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को नियोजन भवन के सभागार में बिहार राज्य समुद्रपार नियोजन ब्यूरो के शासी निकाय की पंचम बैठक हुई. जिसमें मंत्री ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया है कि विदेश जाने वाले कामगारों के सुरक्षित एवं वैद्य रहने तथा इच्छुक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने पर काम तेज किया जाये.
उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को देश विदेश में रोजगार दिलाने के लिए तेजी से काम कर रहा है. हाल में टाटा टेक के साथ मिल कर आइटीआइ का उन्नयन के लिए एमओयू हस्ताक्षर किया गया है. विदेशों में नौकरी के लिए इच्छुक लोगों को वहां जाने में परेशानी नहीं हो और विदेशों में नौकरी की जानकारी यहां के लोगों को मिले. इसकी जानकारी लोगों तक सुलभ तरीके से पहुंचेगी.
बैठक में अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, विज्ञान एवं प्रावैधिकी सचिव लोकेश कुमार, श्रम संसाधन विभाग सचिव संदीप आर पूडलकट्टी, इमीग्रेशन अधिकारी बिहार – झारखंड ताविशी बहल पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
विभाग लोगों के लिए विदेशों में नौकरी की खोज करेगा. साथ ही, लोगों को गलत तरीके से विदेश भेजने वाले दलालों पर कार्रवाई तेज की जाये. वैसे सभी एजेंटों पर सख्ती से कार्रवाई की जाये, जो विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते है.
वहीं, जो विदेश में फंसे लोग है. उनकी सहायता की जाये. ताकि विदेशों में नौकरी के लिए गये लोगों को परेशानी नहीं हो. बाहरी देशों में नियोजन के लिए कुशल, अर्द्ध कुशल,अकुशल कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए काम किया जाये. आवेदक विदेशों में क्या काम कर सकेंगे. इसके लिए जांच करना और चयन के लिए साक्षात्कार पर्षद का गठन किया जायेगा.