पटना: कड़ी सुरक्षा के बीच चलेगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र- विधानसभा अध्यक्ष

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार विधानसभा का बजट सत्र शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहे, इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सदन के अंदर और बाहर दोनों की ही जगह सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है.

विधानसभा परिसर के अंदर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लेकर 300 सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा पटना के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें उन्होंने विधानसभा परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

इधर, विधानसभा परिसर के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू की गई है. बुधवार को पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा विधानसभा परिसर में दंडाधिकारी और सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि विधानसभा के बाहर किसी प्रकार की उद्दंडता या विधानसभा सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.