स्टेट डेस्क: डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पटना के मसौढ़ी में डीआरआई की टीम ने एक चार पहिया वाहन में छुपाकर रखे गए सवा चार किलोग्राम से अधिक सोना बरामद किया। इसकी कीमत दो करोड़ अठारह लाख बताई जाती है। तस्करी के आरोप में गाड़ी चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी पटना के रहनेवाले हैं और इनमें दो तस्करी के इस धंधे में पार्टनर थे।
डीआरआई को सूचना मिली थी कि कोलकाता से सोना की बड़ी खेप पटना लायी जा रही है। तस्करों के संबंध में सटीक सूचना मिलने के बाद मसौढ़ी के पास एक ईको स्पोर्टस गाड़ी को रोका गया। तलाशी के दौरान गाड़ी में बनाया गया एक गुप्त तहखाना मिला, जिसमें 4400.5 ग्राम सोना बरामद हुआ।
बरामद सोने की कीमत 2.18 करोड़ के आसपास आंकी गई है। तस्करी के आरोप में सच्चू प्रसाद, मुकेश कुमार और गाड़ी के चालक चंदन कुमार को गिरफ्तार कर पटना लाया गया। ईको स्पोर्टस गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। गाड़ी 14 महीने पहले खरीदी गई थी।