स्टेट डेस्क: बिहार के 24 विधान परिषद की सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बुधवार को तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चार अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं, नौ मार्च को चुनाव के बाबत नोटिफिकेशन जारी होगा. 16 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे.
चार अप्रैल को डाले जाएंगे वोट
बता दें कि 17 मार्च को नामांकन फीस कितनी होगी इस बात का एलान किया जाएगा. वहीं, 23 मार्च तक कैंडिडेट अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे. जबकि चार अप्रैल को वोटिंग होगी और फिर सात अप्रैल को नतीजे घोषित किए जाएंगे.