स्टेट डेस्क: बिहार में एयरपोर्ट पर जल्द ही पटना हाईकोर्ट ने राज्य के सभी एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण का काम जल्द पूरा करने का आदेश दिया है। गुरुवार को मामले पर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल तथा न्यायमूर्ति एस कुमार की खंडपीठ ने गौरव सिंह सहित कई अन्य की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई की।
कोर्ट ने सूबे के विकास आयुक्त को सभी संबंधित आला अधिकारियों को समस्या का हल निकालने का आदेश दिया। कोर्ट ने पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर जमीन अधिग्रहण को लेकर दायर सभी मामलों पर सुनवाई की।
जमीन अधिग्रहण तथा मुआवजा को लेकर दायर मामले को डीएम को 45 दिनों के भीतर सुनवाई कर अंतिम आदेश जारी करने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने पटना एयरपोर्ट के निदेशक को अगली सुनवाई में कोर्ट में उपस्थित होकर पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया।
राज्य में पटना के जयप्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के अलावा गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, फारबिसगंज, मुंगेर और रक्सौल एयरपोर्ट हैं।