स्टेट डेस्क: माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को सरकार ने स्थगित कर दिया। 32714 पदों के लिए इन्हें 17 और 18 फरवरी को नियोजन पत्र देने की तैयारी आखिरी चरण में चल रही थी, लेकिन दो दिन पहले इस पर रोक लगा दी गई। अब ये अभ्यर्थी काफी गुस्से में हैं।
इन अभ्यर्थियों का कहना है कि पटना हाईकोर्ट ने इस नियुक्ति पर किसी तरह की रोक लगाने की बात नहीं कही है। अभ्यर्थियों ने कहा है कि हाईकोर्ट ने विभाग को विचार करने के लिए आदेश दिया है। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर ऐसी स्थिति बनी रही है तो विगत 3 वर्षों से शिक्षक बनने और सारी प्रक्रिया के पूरा होने के बावजूद हमारी नियुक्ति अधर में लटकी रहेगी।
इन सभी ने शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से आग्रह किया है कि पूर्व में निर्गत अधिसूचना 2157, दिनांक 24:12 2021 के स्थगित करने के फैसले पर पुनर्विचार करते हुए एक सप्ताह के अंदर नियुक्ति पत्र प्रदान करने की तिथि घोषित की जाए। इन सभी ने यह भी कहा है कि अगर सरकार ने जल्द उनकी मांगे नहीं मानी तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
सभी ने आरोप लगाया है कि हाईकोर्ट के नाम पर सरकार शिक्षकों को बहाल करने में देर करना चाहती है। सरकार ने जिस तरह से प्रारंभिक शिक्षकों को 23 फरवरी से नियुक्ति पत्र देने का ऐलान किया है उसी तरह माध्यमिक और उच्च माध्यमिक को भी नियुक्ति पत्र देने की तिथि की घोषणा की जाए। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने शिक्षा मंत्री से भी आग्रह किया है और अब नेता प्रतिपक्ष से भी आग्रह करने आए हैं कि हमें जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दिलवाया जाए।