स्टेट डेस्क: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि लालू प्रसाद ने जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग के छात्र नेताओं का समर्थन किया था और अब वे कर्नाटक के हिजाब मुद्दे को फैलाने की साजिश से हमदर्दी दिखा रहे हैं। वे वोट बैंक के लिए सिविल वार तक की धमकी दे रहे हैं, जबकि ऐसे विचारों को जनता हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी।
देश आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में है, तब कोई सिविल वार की सोच भी नहीं सकता। लालू प्रसाद अपने दोनों बेटों में छिड़े सिविल वार से निपटने की चिंता करें। उन्होंने कहा कि चारा घोटाले के तीन मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यदि ईमानदारी को मूर्खता मानें तो किसी को क्या आश्चर्य होगा?
इसी तरह जिस व्यक्ति ने पार्टी के शीर्ष पद पर 25 साल से कब्जा जमाये रखा, पत्नी को मुख्यमंत्री बनवाया, बेटा-बेटी को एमएलए-एमपी बनवाने में संकोच नहीं किया, वह परिवार को राजनीति से दूर रखने वालों की महानता का मोल क्या समझेगा? कहा कि जनता ही परिवारवादी राजनीति को खारिज कर सकती है।