पटना: राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी, लालू, तेजप्रताप, तेजस्वी सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: गुरुवार को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई। पटना के पांच सितारी होटल मौर्या में इसका आयोजन हुआ। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री और छात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव, राजसभा सदस्य मीसा भारती, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी,उदय नारायण चौधरी, जयप्रकाश नारायण यादव, श्याम रजक, सुनील सिंह आदि कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इसके बाद राजद कार्यालय में शाम को बैठक होगी। इसको लेकर कार्यालय को सजाया गया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी मौजूद नहीं थीं। वहीं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य नीरा यादव को कार्यकारिणी की बैठक में जाने से रोका गया। मीरा देवी जहानाबाद से चुनाव लड़ चुकी है।

राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अगले सत्र ( 2022 – 20025 ) के संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए उदय नारायण चौधरी को राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और चित्तरंजन गगन को सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया।