स्टेट डेस्क: पटना में आज राजद प्रदेश कार्यालय में युवा राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में सभी जिला के अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव पहुंचे हैं. बैठक में तेजस्वी यादव भी पहुंचे और युवा राजद नेताओं से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने मंच से राजद कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरा साथ ही कई मैसेज भी दिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि काफी समय बाद युवा राजद नेताओं से मुलाकात हो रही है.
चुनाव के समय युवा राजद ने काफी संघर्ष किया था. चुनाव में हमारा मुद्दा भी बेरोगारी को दूर करने का था. बेरोजगार आज युवा है. डिग्री है पर नौकरी नहीं है. बिहार के युवाओं ने राजद का साथ दिया. मौजूदा सरकार ने एक दो सीट में गड़बड़ी कर राजद को सत्ता से बाहर कर दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि युवा राजद का 10 लाख लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य है. मुझे विश्वास है युवा राजद यह काम कर लेगा. युवा राजद को उसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा. नौकरी के दरवाजे बंद कर दिए गये हैं.
युवाओं में केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश है. मोदी के साथ खड़े युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. इसके अलावा तेजस्वी यादव ने एमएलसी सीट बंटवारे में जाति को लेकर उठ रहे सवाल पर भी जवाब दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद के साथ सभी लोगों को जोड़ना बहुत जरूरी है.
जब तक हम लोगों को जिदेंगे नहीं तब तक राजद जीतेगा नहीं. पार्टी में सब को साथ लेकर चलना होगा. सिर्फ M Y की बात नहीं करनी है. सभी को साथ लेकर चलना है. इस बार मुस्लिम-यादव समीकरण (MY) पर जोर देने की बजाय टिकट देने में सवर्णों को खासी तरजीह दी है. ये आरजेडी का बिल्कुल नया स्वरूप है. जिसमें ‘एमवाई’ की जगह सवर्ण और दलितों को साधने की कोशिश हो रही है. अबतक जिन 23 सीटों के लिए आरजेडी ने उम्मीदवारों ने नाम तय किए हैं, उनमें 5 भूमिहार, 4 राजपूत और एक ब्राह्मण जाति से हैं.