स्टेट डेस्क: बिहार की राजधानी पटना के गाय घाट स्थित महिला सुधार गृह में महिलाओं और युवतियों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण का मामला सामने आने के बाद विवाद जारी है. मामले में पटना हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सरकार को फटकार लगाई है.
वहीं, समाज कल्याण विभाग से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. इधर, इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इसी क्रम में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
राबड़ी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ही शेल्टर होम से लड़कियों का सप्लाई करवाती है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में भी सरकार की ओर से मंत्री समेत अन्य दोषियों को क्लीन चिट दे दिया गया था. इस मामले में भी वही काम किया जा रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ” इस मामले में पटना हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है, लेकिन ये सरकार कोर्ट का भी बात नहीं मानते हैं, पूरे राज्य और देश की जनता देख रही है कि नीतीश सरकार किस तरह से काम कर रही है.”