पटनाः ससुराल में गदगद हैं रेचल! तेजस्वी बोले- लोगों का आशीर्वाद और इतना प्यार मिलेगा तो दिक्कत किस बात की भाई

ट्रेंडिंग

पटनाः तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल शादी के बाद से ही ससुराल में काफी खुश हैं. हाल ही में क्रिसमस मनाने के बाद वे पटना लौटी हैं. नए साल के अवसर पर शनिवार को राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और रेचल ने लोगों को कंबल बांटे.

मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार फिर रेचल की बातों से लगा कि वे अपने ससुराल में काफी खुश हैं. कंबल वितरण के साथ ही कार्यकर्ताओं से मिलकर तेजस्वी यादव ने उन्हें नए साल की बधाई दी. कार्यकर्ताओं ने भी तेजस्वी यादव और रेचल को नए साल की बधाई दी और बुके दिया.

इस दौरान रेचल ने कार्यकर्ताओं को हैप्पी न्यू ईयर कहकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. मीडिया के सवाल पर रेचल ने कहा- “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. बिहार बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत प्यार मिल रहा है.

मुझे खुशी हो रही है कि मैं अपना नया साल यहां मना रही हूं.” इस दौरान तेस्वी ने कहा कि अगर लोगों का साथ, आशीर्वाद और प्यार मिलेगा तो दिक्कत किस बात की है भाई. रेचल के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से यह बातें कहीं.

इधर, इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पूरी ऊर्जा बिहार के लोगों की सेवा में लगेगी. इसके लिए हमलोगों को जो भी करना पड़ेगा वो करेंगे. हम नीतीश कुमार को भी शुभकामनाएं देते हैं. हालांकि 15-16 सालों में आपने (पत्रकारों की तरफ इशारा करते हुए) देखा है कि सबसे अंतिम पायदान पर बिहार है. इसके लिए दोषी कौन है? 15-16 सालों से डबल इंजन की सरकार चल रही है, और जिसके मुख्यमंत्री हैं वो दोषी नहीं होगा तो कौन होगा.”

इस दौरान तेजस्वी ने शिक्षा, बेरोजगारी, कल-कारखाना को लेकर भी सवाल उठाए. तेजस्वी ने कहा- “खाद नहीं मिल रही. एक तरफ से तो एक तरफ सुखाड़ से लोग परेशान हैं. महंगाई चरम सीमा पर है. आज के दिन राजनीति नहीं करनी चाहिए लेकिन याद रखना चाहिए कि जो हमने वादा किया उसे पूरा करें.”