स्टेट डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल ने समस्तीपुर से रोमा भारती को एमएलसी पद के लिए चुनाव मैदान में उतारा है। रोमा भारती जाति से यादव हैं और इससे पहले 2009 में राजद से एमएलसी रह चुकी हैं। उनके पति अखिलेश कुमार यादव राजद के दबंग नेता थे और उनकी हत्या के बाद रोमा भारती को राजद ने एमएलसी बनाया था।
बता दें कि राजद ने एमएलसी चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है। भागलपुर से सीपीआई के उम्मीदवार की भी घोषणा की जा चुकी है। अब समस्तीपुर पूर्णिया और नवादा पर उम्मीदवार की घोषणा की जानी थी।
इन तीनों में से समस्तीपुर से रोमा भारती यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। घोषणा से पहले राबड़ी आवास में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेज प्रताप यादव भी इस बैठक में मौजूद थे। पूर्णिया और नवादा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा बाकी है।