स्टेट डेस्क: चारा घोटाला के पांचवें मामले में लालू यादव को दोषी करार दिया गया है. इधर, सीबीआई के स्पेश्ल कोर्ट के फैसले के बाद आरजेडी खेमे में मायूसी फैल गई है. पार्टी दफ्तर और राबड़ी आवास के बाहर सन्नाटा पसर गया है.
वहीं, कुछ कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर लिए लालू के समर्थन में नारे लगाते दिख रहे हैं. इधर, कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि कोर्ट का जो फैसला आएगा, वो हमें मान्य होगा.
18 फरवरी को आने वाले फैसले के संबंध में उन्होंने कहा कि छोटे कोर्ट में फैसला आएगा तो हम हाई कोर्ट जाएंगे. हाई कोर्ट का फैसला होगा तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. अंतिम रूप से जब तक हम कोशिश नहीं कर लेते हैं, तब तक हार नहीं मानेंगे. हमें न्याय मिलने की उम्मीद है. इस देश के सांप्रदायिक एकता के प्रतीक हैं लालू यादव और उन्हे न्याय जरूर मिलेगी.