पटना: तेज प्रताप ने लालू को दिया धन्यवाद, कहा- जब बंद हो जाएं सारे दरवाजे तब नया रास्ता दिखाते हैं आप

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल की राज्य कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को होटल मौर्या में हुई। इसमें लालू परिवार से खुद लालू प्रसाद, छोटे बेटे तेजस्वी यादव, बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बड़ी बेटी मीसा भारती मंच पर मौजूद रहीं, लेकिन बोलने का मौका सिर्फ लालू और तेजस्वी को ही मिला।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वहीं, मंच पर लगे बैनर में लालू, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव इन्हीं तीनों की फोटो ही लगी थी। तेज प्रताप यादव और मीसा भारती नहीं दिखीं। जब तेजस्वी यादव का भाषण हो रहा था तब बीच में ही किसी कारण से तेज प्रताप उठ कर निकल गए थे।

बाद में उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘ जब बंद हो जाएं सारे दरवाजे तब नया रास्ता दिखाते हैं, आप, सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना भी सिखाते हैं आप!’ यह लिखते हुए उन्होंने अपने पिता के साथ वाली फोटो भी लगाई है।

माना जाता है कि तेज प्रताप को जब अपनी बात पहुंचानी रहती है तो वो किसी न किसी तरह बोल ही देते हैं। राजद के पिछले कई आयोजनों में वे नहीं दिखे। बहुत दिनों बाद ऐसा हुआ जब वे और उनके ‘ हिटलर ‘ मंच पर थे।

RJD के अंदर यह क्रिस्टल क्लीयर हो गया है कि तेजस्वी यादव ही लालू प्रसाद के असली वारिस हैं। अब तो सड़क किनारे लगे झंडे पर भी लालू और तेजस्वी की ही फोटो रहती है। वे विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री पर के चेहरा रहे और अभी नेता प्रतिपक्ष हैं।

राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी जिस तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कई बार तेजस्वी यादव की तारीफ की उससे साफ है कि तेजस्वी ही पार्टी की बागडोर संभालने योग्य हैं।