पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के सुप्रीमो लालू यादव बाहर रहेंगे या फिर से जेल जाएंगे इसका फैसला मंगलवार को होगा. बता दें कि डोरंडा कोषागार से लगभग 135 करोड़ के अवैध निकासी मामले के लालू समेत 110 आरोपियों के संबंध में सीबीआई की विशेष अदालत में 15 फरवरी को फैसला सुनाया जाएगा.
इसको लेकर आज लालू 12:30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां उनके साथ बड़े बेटे तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav), बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) समेत कई बड़े नेता भी मोजूद होंगे. बता दें कि बीते दिनों इस संबंध में बात करते हुए लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया था कि चारा घोटाला के चार मामलों में पहले ही लालू प्रसाद यादव समेत अन्य लोगों को सजा सुना दी गई है.
पांचों मामलों में एक ही गवाह और डॉक्यूमेंट्स हैं और उसी के आधार पर चार मामलों में अलग-अलग पीरियड की सजा सुनाई गई है. ऐसे में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में भी उन्हीं गवाह और डॉक्यूमेंट्स पर फैसला होना है. ऐसे में बचने की गुंजाइश नहीं दिख रही है. यह कहना मुश्किल है कि क्या हो सकता है.