स्टेट डेस्क: लालू प्रसाद यादव फिलहाल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे। गुरुवार को पटना में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में उन सभी अटकलों पर विराम लग गया जिसमें तेजस्वी को नया अध्यक्ष बनाने की बातें कही जा रही थीं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव दिल्ली में 11 अक्टूबर को खुला अधिवेशन के दौरान होगा। इसे राष्ट्रीय अधिवेशन का भी नाम दिया। बताया कि नए अध्यक्ष के चुनाव के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राज्यों के अध्यक्षों की घोषणा होगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी के संगठनात्मक चुनाव को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और चितरंजन गगन को सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत, प्रखंड, जिला, राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर सांगठनिक चुनाव होंगे। बैठक में देश में फासिस्ट ताकतों के सक्रियता के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने चिंता जताई और संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया।
लालू ने इस दौरान कहा कि उन्होंने कभी भी फासिस्ट ताकतों से समझौता नहीं किया है। कार्यसमिति की बैठक को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया। उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश पर हमला किया।
तेजस्वी ने कहा कि समाजवादी चोला पहनकर के समाजवादी हो जाइयेगा। जब दो बार विधानसभा में प्रस्ताव पारित हो गया तो आल पार्टी मीटिंग बुलाने का मतलब क्या है। विधानसभा में भी तो सभी दलों के लोग शामिल थे। यहां तक की बीजेपी के लोग भी थे। इससे पहले लालू यादव दीप जलाकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ किया। बैठक में तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए। मंच पर ही लालू के साथ तेजप्रताप और सांसद मीसा भारती भी दिखाई दीं।