बिहार में जहरीली शराब से मौत के लिए लोग खुद जिम्मेदार- जदयू विधायक

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: भागलपुर में संदिग्ध स्थिति में 17 लोगों की मौत व मिल रहीं शराब की बोतलें के बीच विधायक गोपाल मंडल ने सोमवार को कहा कि जबतक चौकीदार और थानेदार नहीं सुधरेगा, शराबबंदी सफल नहीं होगी। सरकार के निर्देशों का पालन प्रशासन नहीं कर रहा है।

गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे सिस्टम पर सवाल उठाते हुए डीआईजी और एसएसपी से मांग की कि चौकीदार और थानेदार को सुधारिए। यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

जहरीली शराब से मौत के सवाल पर विधायक ने कहा कि लोग खुद अपनी गलती से जान दे रहे हैं तो कोई उसे कैसे रोकेगा। सरकार ने पूरी तहर से दारू का ठेका बंद कर दिया है। विधायक ने लोगों से अपील की है कि शराब पीना छोड़ दें, यह जान ले लेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दबाव में काम नहीं करते हैं। उन्होंने काजवलीचक धमाके पर कहा कि यह धमाका पटाखे का नहीं, बम का था। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश थी। पुलिस को उन बिंदुओं पर भी जांच करनी चाहिए।