प्रधानमंत्री ने देवघर एयरपोर्ट और एम्स का किया उद्घाटन

ट्रेंडिंग पटना

स्टेट डेस्क/ पटना। पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार और झारखंड दौरे पर हैं। पटना में प्रधानमंत्री का आगमन शाम 5:20 बजे होगा और प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट और एम्स का उद्घाटन किया और कई योजनाओं का भी सौगात दिया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम मोदी ने झारखण्ड को 13 विकास योजनाओं का लोकार्पण और 12 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।

इस दौरान पीएम ने बाबा धाम आकर हर किसी का मन प्रसंन्न हो जाता है। आज मुझे देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है। देवघर एम्स का सपना लोगों ने लंबे समय से देखा था अब यह सपना साकार हो गया है। विकास की इन सभी परियोजनाओं के लिए हम झारखंड वासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि 13 हाईवे प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ उससे झारखंड के साथ अन्य राज्यों की भी कनेक्टविटी बढ़ेगी। चार साल पहले देवघर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था और आज इसका उद्घाटन कर रहे हैं।