Patna, Beforeprint : बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन शराबबंदी कानून का ना कोई खौफ है और ना हीं पुलिस प्रशासन का डर। पटना में दिनदहाड़े शराब पार्टी करते 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में पटना नगर निगम के 2 सफाई इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।
नगर निगम कर्मी ने शराब को हाथ नहीं लगाने की कसम भी खाई थी। लेकिन विजयादशमी के अगले दिन ही ये शराब लेकर जाम टकराने लगे। इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को धर दबोचा। वही मौके से शराब की खाली बोतल भी बरामद किया गया है। इन चारों की गिरफ्तारी जक्कनपुर थाना क्षेत्र में हुई है।
गिरफ्तार चार लोगों में दो पटना नगर निगम का सफाई इंस्पेक्टर उमेश पासवान और मदन मोहन है। जबकि दो अन्य लोग नगर निगम के ही सफाई कर्मी अनिल और अवधेश है। ये सभी पुरंदरपुर सामुदायिक भवन में एक साथ बैठे थे और दिनदहाड़े शराब पार्टी कर रहे थे। किसी शख्स ने इस बात की सूचना जक्कनपुर थाने को दे दी जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों में मौके से गिरफ्तार कर लिया। ब्रेथ एनलाइजर से जब जांच की गयी तो शराब पीने की पुष्टि हुई।