पुलिस को लोगों के बीच विश्वास पैदा करना जरूरी, पुलिस के पास जाने से कतराते हैं लोग – CJI एनवी रमना

ट्रेंडिंग

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) एनवी रमना ने राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने पुलिस सिस्टम का जिक्र करते हुए इसमें कुछ सुधारों की बात कही. सीजेआई रमना ने कहा कि, पुलिस को लोगों के बीच विश्वास पैदा करना जरूरी है. इतना ही नहीं सीजेआई ने पुलिस और राजनीति के गठजोड़ का भी जिक्र किया. 

पुलिस की इमेज को लेकर सीजेआई एनवी रमना ने कहा कि, पुलिस को राजनीतिक कार्यपालिका के साथ गठजोड़ तोड़कर समाज और जनता के बीच विश्वास फिर से पैदा करना होगा. पुलिस को नैतिकता और ईमानदारी के साथ खड़ा होना चाहिए. ऐसा करना सभी संस्थानों के लिए सही है. सीजेआई ने आगे कहा कि, निराशा के समय लोग पुलिस के पास जाने से कतराते हैं. भ्रष्टाचार, पुलिस की ज्यादतियों, निष्पक्षता की कमी और राजनीतिक गठजोड़ के चलते पुलिस की छवि धूमिल हुई है. अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि सत्ता परिवर्तन के बाद पुलिस अधिकारियों को परेशान करने की घटनाएं सामने आती हैं. 

पुलिस व्यवस्था को लेकर सीजेआई ने आगे कहा कि, इंफ्रा और मैन पावर की कमी, निचले स्तर की अमानवीय स्थिति, आधुनिक उपकरणों की कमी, साक्ष्य प्राप्त करने के संदिग्ध तरीके और रूल बुक के मुताबिक काम करने में विफल रहने वाले अधिकारी और ऐसे अधिकारियों की जवाबदेही की कमी जैसे मुद्दे ही पुलिस व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं.