सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। वेटरन्स ऑल इंडिया (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन सीतामढी़) द्वारा कारगिल युद्ध में सीतामढ़ी जिले के निवासी कारगिल बलिदानी मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी समेत पूरे भारतवर्ष में कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि स्वरुप सीतामढ़ी जिले में 24 जुलाई 2022 रविवार को सुबह 06:30 बजे बाजार समिति मंदिर प्रांगण से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है।
संरक्षक डॉ प्रतिमा आनंद ने बताया आयोजन में गाने बाजे के साथ हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता, जय हिंद, वंदे मातरम के जयकारों के साथ सभी पैदल मार्च करेंगे, जिसमें स्थानीय सैनिक, पूर्व सैनिक, एसएसबी के अधिकारी एवं जवान,पुलिस प्रशासन, महिला – पुरुष, युवा समाजसेवी, शिक्षाविद, चिकित्सक स्कूल कॉलेज के स्थानीय बच्चे शामिल होंगे, संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया प्रभात फेरी बाजार समिति मंदिर प्रांगण से आजाद चौक होते हुए मेहसौल चौक से कारगिल चौक पर निर्मित कारगिल द्वार पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समापन किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्धाटन कर्ता जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी होंगे। संगठन के अध्यक्ष रामबाबू महतो ने मिडिया के माध्यम से समस्त जिला वासियों से अपील किया की उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर हम सभी सैनिक पूर्व सैनिक एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों का हौसला अफजाई करें और बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करें। खेल प्रकोष्ठ के सतीश यादव विधि व्यवस्था के संधारण में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।
यह भी पढ़े..