स्टेट डेस्क/पटना: उत्तर बिहार में प्रधानमंत्री सूर्य घर
मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) को ₹9.17 करोड़ की प्रोत्साहन राशि आवंटित की गई है। यह राशि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार ने दी है। कुल मिलाकर वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक NBPDCL को ₹14.48 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी।

इस योजना के अंतर्गत BREDA द्वारा उत्तर बिहार क्षेत्र के कई सरकारी भवनों पर रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित किए गए हैं, जिससे सौर ऊर्जा क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसी सक्रिय योगदान ने NBPDCL को अधिक प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने में मदद की है।
केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार NBPDCL को नेट-मीटरिंग प्रक्रिया को और अधिक सरल एवं सहज बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में स्मार्ट मीटर लगे उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर लेने पर अलग से नेट-मीटरिंग की आवश्यकता नहीं होती है। साथ ही, ऐसे उपभोक्ताओं को आवेदन, सुविधा शुल्क और कनेक्शन शुल्क से पूरी तरह छूट दी जाएगी।
योजना को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए मुख्यालय, मंडल और सर्कल स्तर पर समर्पित “RTS विंग” (Rooftop Solar Team) गठित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, उपभोक्ताओं को सोलर योजना की जानकारी देने हेतु सर्कल, प्रमंडल और उप-प्रमंडल स्तर पर विशेष जागरूकता अभियान और साक्षरता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग देने वाले DISCOM कर्मियों को विशेष प्रोत्साहन देने की भी योजना बनाई गई है।
इस अवसर पर NBPDCL के प्रबंध निदेशक डॉ निलेश रामचंद्र देओरे ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा, “रूफटॉप सोलर सिस्टम से न केवल बिजली बिलों में बचत होगी, बल्कि यह हरित, स्वच्छ और सतत भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम भी है।” उन्होंने उपभोक्ताओं के सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया।