मुश्किल दौर में भी हौसला नहीं टूटने देता है ‘प्रेरणा आइएएस’ बीपीएससी में सफल 17 अभ्यर्थियों ने साझा किये अनुभव!

ट्रेंडिंग

प्रतियोगी परीक्षाओं की नि: शुल्क तैयारी कराने वाली संस्था प्रेरणा ‘पे-बैक टू सोसायटी’ के विचार पर कर रही है अमल!

स्टेट डेस्क/पटना : ‘प्रेरणा’ ने उन युवक-युवतियों का कैरियर संवारा जिनकी राह में कई मुश्किलें थी! परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में कठिनाइयां झेल रहे अभ्यर्थियों के मन में उम्मीद की किरण जगाता है ‘प्रेरणा’! ये बातें उन अभ्यर्थियों ने कहीं जिन्होंने प्रेरणा आईएएस से पढ़ कर 69वीं बीपीएससी में सफलता पायी है। रविवार को 17 सफल अभ्यर्थियों के सम्मान में सगुना मोड़ पटना स्थित प्रेरणा कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।

इस मौके पर सफल अभ्यर्थियों ने अपने जीवन संघर्ष के बारे में अपने अनुभव साझा किये। पवन कुमार, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार,कौशल राज, कौशल कुमार, प्रशांत कुमार, प्रकाश कुमार, अभिलाषा कुमारी, ज्योत्सना प्रिया, प्रकाश कुमार, सुबोध कुमार, आकांक्षा, सन्नी फहीम और मूल शंकर आदि सफल अभ्यर्थियों ने बतलाया की प्रेरणा से उन्हें उनके कैरियर निर्माण में हर तरह का सहयोग मिला।

इन सफल अभ्यर्थियों में युवतियां, ग्रामीण समाज से आने वाले हिंदी माध्यम के स्टूडेंट और पटना के अलावा नालंदा शाहाबाद और मिथिलांचल आदि बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों अलग-अलग जातियों के लोग शामिल थे। इन अभ्यर्थियों ने माना कि उनके कैरियर निर्माण में और खासकर इंटरव्यू में प्रेरणा का अहम योगदान रहा है।

प्रेरणा ने इन सफल अभ्यर्थियों के साथ ही उनके अभिभावकों को सॉल और डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सामूहिक भोज का भी आयोजन हुआ। प्रेरणा से अभिन्न रूप से जुड़े शशिकांत सुमन कृष्ण कुमार भार्गव, नीरंजन सिन्हा, लालटून यादव, शशि प्रभा, प्रज्ञा, वीरू,

अंजनी कुमार, हेमंत कुमार , डा विमल कुमार, चंदन, जयंत कुमार , नमन नेगीऔर तेजस्वी प्रसाद यादव के ओ एस डी प्रीतम कुमार ने भी इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने भी हिस्सा लिया।