परौंख पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बोले – कानपुर आकर काफी खुशी मिली

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी मातृभूमि परौंख पहुंच गए है। वहां होने वाले कार्यक्रम के लिए वह लोगों के बीच में कुछ देर में पहुंच जायेंगे। थोड़ी ही देर में कार्यक्रम स्थल पर पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे।

राष्ट्रपति का स्वागत चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर सांसद सत्य पचौरी, मेयर प्रमिला पांडे, विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, अभिजीत सिंह सांगा, सरोज कुरील और राहुल बच्चा सोनकर ने किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर भी उपस्थित रहे। चकेरी एयर फोर्स स्टेशन से राष्ट्रपति सेना के हेलीकॉप्टर से परौंख के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कानपुर आकर काफी खुशी मिली।

राष्ट्रपति का लुक और स्टाइल काफी अलग नजर आ रहा था। बता दे वो पहली बार वह पहली बार कुर्ता-पजामा और सदरी पहनकर आए। महामहिम रामनाथ कोविंद बहुत ही सिंपल कपड़े पहनना पसंद करते हैं, जिसमें कुर्ता-पजामा, शेरवानी, बंद गले का कोट और सदरी अहम है। पहली बार परंपरागत परिधान पहनकर पहुंचे।