स्टेट डेस्क: बिहार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र 85 लाख में से 36 लाख किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) नहीं कराया है। इसे लेकर असमंजस की स्थिति है कि प्रत्येक चार महीने पर मिलने वाले दो-दो हजार रुपये की 11वीं किस्त का पैसा किसानों को इस बार मिलेगा या नहीं। राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि ई-केवाईसी के चलते किसानों को पैसे मिलने में दिक्कत नहीं होगी।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
केंद्र सरकार की हरी झंडी के बाद बिहार ने राशि भुगतान के लिए 83 लाख किसानों की सूची कृषि मंत्रालय को भेज दी है। कृषि विभाग ने 1647 करोड़ रुपये भुगतान का प्रस्ताव भेजा है। प्रधानमंत्री सम्मान निधि की यह 11वीं किस्त होगी। इससे पहले जनवरी में गत वित्तीय वर्ष आखिरी किस्त किसानों को मिला था।
कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी तक 47 लाख किसानों ने अपना ई-केवाईसी करा लिया है। ईकेवाईसी की पहले 31 मार्च तक अंतिम तारीख थी, लेकिन रबी फसल कटनी की परेशानियों को देखते हुए दो महीने के लिए तिथि आगे बढ़ा दी गई है। अब 31 मई तक हर हाल में ई-केवाईसी कराना है। सरकार किसानों की सहूलियत के लिए जागरूकता अभियान भी चला रही है। इसमें मुख्य रूप से ई-केवाईसी और सोशल आडिट और आवेदन माड्यूल में किए गए बदलाव से संबंधित जानकारी दी जा रही है।