अशोक “अश्क” 5 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ के पावन अवसर पर प्रयागराज पहुंचेंगे। वे इस दिव्य और भव्य महाकुंभ के एक अहम हिस्से के रूप में संगम में पुण्य की डुबकी लगाएंगे और भारत की मंगलकामना करेंगे। प्रधानमंत्री का महाकुंभ में लगभग एक घंटे का कार्यक्रम रहेगा, जिसमें वे दिव्य त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद गंगा-यमुना की पूजा और आरती करेंगे।
उनके स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बमरौली एयरपोर्ट पर विशेष वायुयान से लगभग 11 बजे उतरेंगे। इसके बाद सेना के तीन हेलीकॉप्टरों से वे महाकुंभ नगर स्थित अरैल के डीपीएस मैदान में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
वहां से वे वीआईपी जेटी के जरिए सीधे संगम तक जाएंगे। संगम पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री पतितपावनी गंगा, श्यामल यमुना और अदृश्य सरस्वती की पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे। इसके बाद, वे गंगा के किनारे पर विधि-विधान से पूजा और आरती करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम के दौरान वे अखाड़ों, आचार्यबाड़ा, दंडीबाड़ा और खाकचौक के प्रमुख संतों से भेंट करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली लौटने के लिए महाकुंभ क्षेत्र से निकल जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस महाकुंभ यात्रा के लिए पूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है।
एयर, वॉटर फ्लीट और रोड फ्लीट की रिहर्सल भी पूरी हो चुकी है। पीएमओ और एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया है। इससे पहले, 13 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम तट पर गंगा की आरती और पूजा कर महाकुंभ के सफल आयोजन की मंगलकामना की थी।
पीएम मोदी 2019 के कुंभ में भी आए थे और वहां उन्होंने विशेष धार्मिक अनुष्ठान किए थे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहेंगे। महाकुंभ के साथ-साथ, मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज पहुंचे थे, जहां उन्होंने भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई।
इस मौके पर दोनों नेताओं ने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र का भी दौरा किया और धार्मिक स्थलों का दर्शन किया। प्रधानमंत्री मोदी का महाकुंभ में यह आगमन एक ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का प्रतीक होगा, जो भारतीय संस्कृति और परंपराओं को दुनियाभर में फैलाने का अवसर प्रदान करेगा।