पंजाब : कांग्रेस को झटका, पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने दिया इस्तीफा

ट्रेंडिंग दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/ बीपी टीम : पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आज सुबह कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा और कहा कि वह पार्टी से बाहर रहकर देश के लिए बेहतर तरीके से कार्य कर सकते हैं ,वह मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में कानून मंत्री थे।

कुमार ने पत्र में लिखा, ‘मामले में विचार करने के बाद, मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि मौजूदा हालात में और मेरी गरिमा के अनुरूप, मैं पार्टी से बाहर राष्ट्रीय कारणों को बेहतर ढंग से आगे बढ़ा सकता हूं.’ उन्होंने लिखा, ’46 साल के लंबे साथ के बाद मैं पार्टी छोड़ रहा हूं और हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कल्पना किए गए उदारवादी लोकतंत्र के वादे के आधार पर बने परिवर्तनकारी नेतृत्व के विचार से प्रेरित सार्वजनिक कारणों को सक्रिय रहकर आगे बढ़ाने की उम्मीद करता हूं.’

यह भी पढ़े…