भू-विवाद को निपटाने एवं नकली यूरिया की घुसपैठ को रोकने का निर्देश…पढ़ें पूरी खबर
पूर्णिया, राजेश कुमार झा। जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पीओ एवं थाना अध्यक्ष तथा संबंधित पदाधिकारी जुड़े हुए थे। बैठक में पीपीटी के माध्यम से लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, लोक सेवाओं का अधिकार, सड़क एवं भू-अतिक्रमण, जीविका, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, कब्रिस्तान घेराबंदी एवं मंदिरों की चारदीवारी, जल जीवन हरियाली, एलएसबीए (स्वच्छता) नीलाम पत्र वाद, आयुष्मान भारत, दिव्यांगजन, राजकीय नलकूपों की स्थिति, विद्युत, पीएचइडी, हर खेत को पानी, मत्स्य विभाग, सी डब्ल्यू जे सी एमजेसी तथा परिमार्जन, खनन, उत्पाद, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हेतु जमीन की उपलब्धता, विद्यालय एवं सार्वजनिक पोखर, तलाब अतिक्रमण से संबंधित कर्यों की प्रगति एवं उपलब्धि की अनुमंडल तथा अंचल एवं थानावार गहन समीक्षा की गई.
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय बनाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर लंबित कार्यों के निष्पादन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं एवं पुलिस पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारियों को बड़े भूमि विवाद के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करें. सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भूमि विवाद के बड़े-बड़े 5 मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें. अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी धमदाहा को हिदायत दी गई कि भूमि विवाद के मामलों में तेजी लाना सुनिश्चित करें साथ ही साथ भूमि विवाद के कारणों की जानकारी भी रखें. अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा को बिशुनपुर में भूमि विवाद का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के मामले पुलिस से ज्यादा लंबित हैं. उसे निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित कराने का निर्देश दिया गया. अतिक्रमण हटाने से संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा जो आदेश निर्गत किया गया है. उसे विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के दौरान एल ए ई ओ को निर्देश दिया गया कि बनमनखी के० नगर अंतर्गत कब्रिस्तान घेराबंदी का मामला लंबित है. उसे अनुमंडल पदाधिकारी को निष्पादित कराने का निर्देश दिया गया. एल ए ई ओ को अपने कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि यूरिया कालाबाजारी की शिकायत प्राप्त हो रही है इसके नियंत्रण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया जलालगढ़, कसबा, बी0 कोठी, डगरूआ, बनमनखी में नकली यूरिया की बिक्री का शिकायत प्राप्त हो रहा है. संबंधित पदाधिकारियों को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया.
आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हेतु संबंधित सीडीपीओ को अंचलाधिकारी से समन्वय बनाकर जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन को निर्देशित किया गया कि राजकीय नलकूपों को हर हालत में चालू रखें ताकि किसानों को पानी की किल्लत नहीं हो. बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक दयाशंकर द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भूमि विवाद के मामलों को गंभीरता से लें और उसका निष्पादन सुनिश्चित करें. बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, बनमनखी, बायसी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, संबंधित कार्यपालक अभियंता तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी सीओ, पीओ एवं थाना अध्यक्ष और संबंधित पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे उपस्थित थे.