पूर्णिया : कई बार रेड हुई लेकिन आज भी इन जगहों पर घुंघरू की आवाज की आड़ में देह व्यापार के साथ कई तरह के जघन्य काम, पढ़ें बिफोरप्रिंट की खास रिपोर्ट…

ट्रेंडिंग पूर्णियाँ

पूर्णिया, राजेश कुमार झा। समय-समय पर पुलिस की रेड तो होते ही रहती है, लेकिन घुंघरू की आवाज की आड़ में देह व्यापार के साथ कई तरह के जघन्य काम आज भी जीरो माइल, लखनझड़ी, गुलाबबाग मुजरा पट्टी, कटिहार मोड़ एवं हरदा में अनवरत जारी है. इसके अलावे कॉल गर्ल रैकेट का बढ़ता दायरा चिंता का विषय बनता जा रहा है. आज भी हर दिन लाइन बाजार के आसपास कॉल गर्ल का खुलेआम बाजार देखा जा सकता है.बताते चलें कि मुजरा पट्टी के नाम से मशहूर पूर्णिया का गुलाब बाग मुजरा पट्टी में पुलिस की अचानक हुई छापामारी ने गुलाबबाग मुजरा पट्टी को एक बार फिर चर्चा में लाकर खड़ा कर दिया है.फर्क सिर्फ इतना ही था कि इस छापामारी की कार्रवाई का नेतृत्व पटना मुख्यालय से डी0 एस0 पी0 सीआईडी कमजोर वर्ग के मुरली मनोहर मांझी के नेतृत्व में आयी सीआईडी कमजोर वर्ग की पुलिस टीम ने किया.पूर्णिया के सदर एस0 डी0 पी0 ओ0 सुरेन्द्र कुमार सरोज के अनुसार गुलाब बाग मुजरा पट्टी में की गई इस छापामारी में चार युवतियों सहित एक दलाल की गिरफ्तारी हुई.


पुलिस की इस कार्रवाई की खबर पाकर पूर्णिया के अन्य देह व्यापार के अड्डे जीरो माइल लखनझड़ी,कटिहारमोड़,खुश्की बाग एवं हरदा के देह व्यापार के अड्डों में खलबली मच गई और उन सभी अड्डों को छोड़कर धंधेबाज हट गए.बताया जाता है कि इन सभी देह व्यापार की मंडियों में फिलवक्त कटिहार मोड़ खुश्की बाग की देह व्यापार की मंडी की चमक की चर्चा अधिक रहती आ रही है.जहां एक अरसे से लगातार पुलिस की कार्रवाई छापामारी होती आई है,लेकिन आश्चर्य की बात है कि इस देह व्यापार की मंडी हर बार की कार्रवाई के बाद कुछ समय के लिए उजड़ जाती है,लेकिन सब कुछ ठंडा होने के बाद फिर से सजने लगती है,और इस तरह इस अड्डे का सिलसिला अनवरत ही चलता रहता है.पूर्णिया के ही मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदा बाजार स्थित प्राचीन देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस की छापामारी की कार्रवाई कभी नहीं हो पायी है.जिससे इन धंधेबाजों के लिए हरदा बाजार स्थित प्राचीन देह व्यापार का अड्डा सुरक्षित माना जाता रहा है.

जहां दिन-रात देह व्यापार का धंधा बेरोकटोक चलता आ रहा है.उपरोक्त चर्चित देह व्यापार के अड्डे तो पूर्णिया शहर के इर्दगिर्द के हैं लेकिन इसके अलावा जिले के सुदूर देहात क्षेत्र में कई देह व्यापार के अड्डे है,जहां हर रोज देह व्यापार की मंडी सजती है.जहां आज तक पुलिस की कोई भी करवाई नहीं हुई है.बताते चलें कि देहाती क्षेत्र वैसा प्रखंड के अनगढ़ नामक वेश्यालय में संचालित हैं या जो अड्डे रौटा हाट बाजार स्थित प्राचीन वेश्यालय के रूप में विराजमान हैं.उन सभी अड्डों पर भी उसी तरह की पुलिस कार्रवाई और छापामारी की सख्त जरूरत बताई जाती रही है.पूर्णिया जिले के उपरोक्त सभी अड्डों की चर्चा के साथ सीमांचल के सबसे चर्चित और खूंखार वेश्यालय की चर्चा करते हैं तो सबसे बड़ा अड्डा के रूप में किशनगंज जिला मुख्यालय के खगड़ा रेड लाइट एरिया की वीभत्स तस्वीर सामने आ खड़ी होती है.

जहां किशनगंज की पुलिस छापामारी करते-करते थक गई लेकिन खगड़ा रेड लाइट एरिया के धंधेबाज स्त्री पुरुष नहीं थक पाए.सालोभर सीमांचल के इस सबसे बड़े देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस और धंधेबाजों के बीच की आंख मिचौली के खेल चलता रहता है.इसी किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत का एक अति प्राचीन वेश्यालय बिशनपुर हाट के मवेशी हाट के समीप स्थित है और यहां पर भी अभी तक कोई भी पुलिसिया कार्रवाई नहीं हो पायी है. गौरतलब है कि किशनगंज के ही पूर्व एसपी कुमार आशीष ने इसी बिशनपुर हाट स्थित एक वेश्यालय के लोगों का ह्रदय परिवर्तन कराते हुए उक्त वेश्यालय को सदा के लिए बंद कराने जैसा महत्वपूर्ण कार्य किया था.

जिसे पूरे देश मे काफी सराहा गया और उन सभी को समाज की मुख्य धारा में शामिल किया गया. इसके बाबजूद भी बहादुरगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर नामक वेश्यालय की चमक भी जारी है जहां पर भी पूर्व में कई बार छापामारी की कार्रवाई हुई थी लेकिन उसके असर से वहां की सेहत पर कोई असर नहीं पड़े. बहरहाल एक लंबे अरसे बाद से इस सीमांचल के देह व्यापार के अड्डों को लक्ष्य करके पुलिस विभाग की सीआईडी कमजोर वर्ग पटना की पुलिस टीम ने अपनी सक्रियता बढ़ाई है तो उससे लगता है कि कार्रवाई का असर अब पड़ेगा.