पूर्णिया : एम्बुलेंस में लोड था 100 किलो से अधिक गांजा, दालकोला चेकपोस्ट से एम्बुलेंस सहित तस्कर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग पूर्णियाँ

Purnia, Rajesh Kumar Jha : इस वक्त की बड़ी खबर,पूर्णिया के दालकोला चेकपोस्ट पर आज तकरीबन 9 बजे सुबह 101 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार किया गया बताते चलें कि बिहार में चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है.पूरा बिहार इस महापर्व में डूबा हुआ है. जिसका भरपूर फायदा अपराधी और तस्कर उठाना चाहते है।

इसी फिराक में आज सुबह 101 किलो गांजा सहित एम्बुलेंस और एक गांजा तस्कर को बायसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताते चलें कि छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है.जिले में आने वाले सभी चेकप्वाइंट पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है.सभी आने-जाने वालों को पूरी तरह जांच कर ही छोड़ा जा रहा है।

इसी बीच समेकित जांच चौकी दालकोला चेकपोस्ट पर बायसी पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत बंगाल की तरफ से बड़ी तेजी से सायरन बजाती हुई एक एम्बुलेंस आ रही थी.बायसी पुलिस ने एम्बुलेंस को जांच के लिये रुकने का इशारा किया तो एम्बुलेंस ड्राइवर ने सीरियस मरीज होने की बात कहकर एम्बुलेंस को निकालना चाहा तो पुलिस को शक हुआ और एम्बुलेंस जांच करने लगा तो एम्बुलेंस ड्राइवर घबराकर भागने लगा.बायसी पुलिस ने खदेड़ कर एम्बुलेंस ड्राइवर को पकड़ा.जांच के क्रम में 101 किलो गांजा एम्बुलेंस से बरामद हुआ।

जिसका नम्बर WB-63A-6970 है और ड्राइवर मो0 मोतालिब को गिरफ्तार कर कानूनी कारवाई की जा रही है.मामले की जानकारी देते हुए बायसी थानाध्यक्ष रविश कांत चौधरी ने बताया कि समेकित जांच चौकी दालकोला से एक एम्बुलेंस में 101 किलो गांजा के साथ एम्बुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।