पूर्णिया : उपलब्धि एवं जिले में अच्छी पुलिसिंग को लेकर पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा का पूरे सूबे में रहा सबसे अच्छा प्रदर्शन…सीमित संसाधनों में ही खड़ी कर दिए 12 नये टी ओ पी, बढ़ाया जिले का मान…पढ़ें पूरी खबर

ट्रेंडिंग

पूर्णिया:-29 दिसंबर (राजेश कुमार झा)वर्ष 2024 पूर्णिया के लिए कई मायने में यादगार रहेगा. इसे पूर्णिया वासी यादगार वर्ष के रूप में भी याद रखेगा.बताते चलें कि वर्ष 2024 में पूर्णिया बिहार का पहला ऐसा जिला है जहां एक वर्ष में तीन एसपी ने जिले में अपने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अच्छी पुलिसिंग कर जिले का मान बढ़ाया.जिससे तीनों एसपी अपने बेहतर कामों एवं बेहतर परफॉर्मेंस के जरूर याद किए जाएंगे.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वर्ष 2024 में तत्कालीन एसपी आमिर जावेद के तबादले के बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने पदभार संभाला.उसके बाद वर्तमान एसपी कार्तिकेय के0 शर्मा ने जिले का चार्ज लिया. जिस वक्त कार्तिकेय के0 शर्मा ने पूर्णिया जिले का पदभार संभाला था.उस वक्त जिले में नगर निगम क्षेत्र में महज एक टी ओ पी और दो पुलिस नाके थे.किसी ने भी टी ओ पी को बढ़ाने के बारे में ज्यादा ध्यान नहीं दिया या शायद संसाधनों एवं पुलिस बलों की कमी को लेकर नए टी ओ पी खोलने पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहे.लेकिन वर्तमान पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के0 शर्मा ने जब पूर्णिया जिले का पदभार संभाला तो स्मैक शराब एवं अपराध पर लगाम लगाने के बारे में सोचे.उन्होंने सबसे पहले पुलिस बलों को जिले में हर जगह तैनाती करने पर विचार किए.उन्होंने शहरी क्षेत्रों में नए टी ओ पी खोलने पर विचार किए. जिससे पुलिस बलों को भी अनुभव के साथ काम करने का मौका मिलेगा.इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के0 शर्मा ने महज कुछ ही महीनों 12 नए टी ओ पी को खोलकर पूरे सूबे में पूर्णिया जिले की नई पहचान बना डाली.बताते चलें कि नए टी ओ पी के खुलने से नशे एवं अपराध पर लगभग लगाम ही लग चुका है.आज पूरे बिहार में अच्छी पुलिसिंग के मामले में पूर्णिया जिला का बहुत ही बेहतर परफॉर्मेंस हो रहा है.