एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में सिवान के मंडल कारा में छापेमारी

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: सीवान मंडल कारा सीवान हमेशा से चर्चा में रहा है। कारा में लगभग 750 के करीब बंदी है। पिछले दिनों से लगातार मंडल कारा सुर्खियों में रहा है। छापेमारी में कोई न कोई आपत्ति जनक सामान व मोबाइल फ़ोन बरामद की जाती रही है। इधर शनिवार को डीएम के आदेश पर एसडीओ रामबाबू बैठा व एसडीपीओ जितेंद्र पांडे के नेतृत्व में जेल में औचक छापेमारी की गई।

छापेमारी अहले सुबह तकरीबन 4 से 6 बजे तक की गई। अचानक छापेमारी की सूचना पर जेल प्रशासन सहित बंदियों में हड़कंप मच गया। इस क्रम में जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली गई। लगभग दो घंटे की छापेमारी में जिला प्रशासन को परिसर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ।सुबह-सुबह जेल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को देख बाहर लोगों की भीड़ लग गई थी। सभी अपने अपने स्तर से जेल के अंदर हो रही छापेमारी की जानकारी लेने की फिराक में थे।

छापेमारी में थाना व पुलिस केंद्र से लगभग 200 महिला व पुरुष बल को लगाया गया था। जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताता कि अहले सुबह छापेमारी हुई थी। हालांकि कारा से कुछ भी सामान बरामद नहीं हुआ है। बताते चलें कि शनिवार की अहले सुबह अचानक मंडल कारा में ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जब एसडीपीओ और एसडीओ के नेतृत्व में छापेमारी टीम मंडल कारा में प्रवेश की तो अधिकांश कैदी अभी सो रहे थे।

लेकिन, जैसे ही उन्हें पता चला कि उनके वार्ड में छापेमारी करने अधिकारियों की टीम पहुंची हुई है हड़कंप मच गया। महिला टीम महिला वार्ड में तथा पुरुष टीम बंदी पुरुषों के वार्ड में एक-एक कर बारी-बारी से सबकी सामानों की तलाशी ली।