स्टेट डेस्क: होली के मौके पर ट्रेनों में बुकिंग की मारामारी है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, एर्णाकुलम आदि प्रमुख शहरों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।
– 04048/04047 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार आरक्षित होली स्पेशल एक्सप्रेस 12, 16 एवं 19 मार्च को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलेगी और अगले दिन 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 13, 17 एवं 20 मार्च को मुजफ्फरपुर से रात 11 बजे खुलकर अगले दिन रात 11.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
-04060/04059 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार एक्सप्रेस 11, 15, 18 एवं 22 मार्च को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 14.50 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में 12, 16, 19 एवं 23 मार्च को जयनगर से शाम पांच बजे खुलकर अगले दिन रात 7.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.