Raju Srivastav : पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव, नम आखों से लोगो ने दी विदाई

कानपुर ट्रेंडिंग

बीपी डेस्क : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं। 21 सितंबर को उन्होंने सुबह करीब 10:20 बजे आखिरी सांस ली। आज दिल्ली के निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। राजू श्रीवास्तव के भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी है। राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर उनके भाई के घर दशरथपुरी में रखा गया था। उनके आखिरी दर्शन करने के लिए कई कलाकार पहुंचे थे।

10 अगस्त को वर्कआउट करते दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। राजू श्रीवास्तव की तबीयत में थोड़ा सुधार हुआ था मगर लंबे समय तक उन्हें होश नहीं आया था. 42 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे जंग को राजू श्रीवास्तव हार गए. राजू श्रीवास्तव के जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है.

राजू श्रीवास्तव के शव का पोस्टमार्टम नई तकनीक से हुआ है. उनके शव का वर्चुअल पोस्टमार्टम किया गया. दिल्ली में यह पहला वर्चुअल ऑटोप्सी सेंटर है, जहां ये पूरी प्रक्रिया विधिवत हुई। एमके फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के हेड डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया कि अपनों के निधन के बाद परिवार पहले से ही गमगीन होते हैं, ऐसे में हमने एक रिसर्च भी कराई और 90 फीसदी से ज्यादा लोगों ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया को ना चुनने का पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि वर्चुअल ऑटोप्सी के दौरान डेड बॉडी पर डॉक्टर कोई कट या चीरा नहीं लगाते, बिना पार्थिव शरीर को छुए ही पूरी बॉडी का स्कैन होता है और डॉक्टर की टीम बड़ी थी स्क्रीन पर बैठकर छोटी-छोटी जानकारियों को बारी-बारी से परखती है. इस प्रक्रिया को पूरा करने में 15-20 मिनट का समय लगा।