RCB vs KKR IPL 2022: आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के छठे मैच में आज यानि बुधवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (आरसीबी) से हो रहा है। इस मैच में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता ने अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। वहीं, बैंगलोर को अपने पहले मैच में 205 रन बनाने के बाद भी पंजाब किंग्स से मात खानी पड़ी थी। फॉफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी की कोशिश इस मुकाबले में जीत की पटरी पर लौटने की होगी, जबकि श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली केकेआर जीत की अपनी लय को कायम रखना चाहेगी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, डेविड विली, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन 

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.