आरसीपी सिंह पहुंचे जहानाबाद, समर्थकों ने लगाए नारे – बिहार का सीएम कैसा हो…आरसीपी सिंह जैसा हो !

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ पटना। रविवार को जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह जहानाबाद पहुंचे। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने ख़ास अंदाज़ में RCP सिंह का स्वागत किया। समर्थकों ने नारे लगाए ‘बिहार का सीएम कैसा हो, आरसीपी सिंह जैसा हो’

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बता दे आरसीपी सिंह जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वर विंद की मौत के बाद शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। जहानाबाद पहुंचते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई। समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की, जिसमें वे कह रहे थे, ‘बिहार का सीएम कैसा हो, आरसीपी सिंह जैसा हो।’ उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका अभिवादन किया।

आरसीपी सिंह ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि जहानाबाद जाने के दौरान नालंदा ज़िले में विभिन्न जगहों पर अपने साथियों ,समर्थकों से मिलकर काफ़ी प्रसन्नता हुई साथ ही उन्होंने कई तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें वे समर्थकों के बीच घिरे दिख रहे हैं।