कोरोना संक्रमण के बीच ‘देवदूत’ बनकर NMCH पहुंचे, कहा- मैं पप्पू यादव हूं, जरूरत पड़े तो कॉल करें

ट्रेंडिंग

पटना: पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव एक बार फिर लोगों के लिए देवदूत बनकर सामने आ गए हैं. एक तरफ बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए सख्त गाइडलाइन जारी की गई है तो वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव अस्पताल पहुंचकर लोगों का हाल जान रहे हैं.

शुक्रवार की सुबह पप्पू यादव पटना के एनएमसीएच (NMCH) पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने भर्ती मरीजों से और उनके परिजनों से बात की.  इतना ही नहीं बल्कि पप्पू यादव ने अपना नंबर भी दिया और कहा कि जब भी जरूरत लगे लोग उन्हें कॉल कर सकते हैं.

पप्पू यादव ने यह नंबर दिया है (9990002432). एनएमसीएच घूमने के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से कहा कि कभी नोटबंदी तो कभी जीएसटी लाकर बेवकूफी भरे काम किए जा रहे हैं. कभी तो सीरियस होना सीखिए. कभी महंगाई तो कभी कोरोना की बात कही जा रही है. कोरोना क्या है? इससे ज्यादा तो दूसरी बीमारी से लोग हर दिन मर रहे हैं.