स्टेट डेस्क: बिहार में 45 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध रिकार्ड 44.70 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई। धान की खरीद के लक्ष्य को छूने में इस वर्ष कामयाबी मिली। यह निर्धारित धान की खरीद के लक्ष्य का 99.35 फीसदी है।
सहकारिता विभाग के माध्यम से 15 फरवरी की शाम पांच बजे तक 6.39 लाख किसानों से धान की खरीद कर ये रिकार्ड कायम किया गया। इसके साथ ही, राज्य के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में 7438 करोड़ रुपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है।
सहकारिता विभाग के अनुसार शेष भुगतान की जाने वाली राशि का भी भुगतान किसानों को जल्द ही उनके खातों में कर दिया जाएगा। इस वर्ष 7104 समितियों द्वारा धान की खरीद की गयी। राज्य में 15 फरवरी तक धान की खरीद की जानी थी।