NEET-UG 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 17 जुलाई को होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2022 के लिए एनडीए ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 6 मई 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। नीट यूजी परीक्षा 17 जुलाई को कुल 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी। अभ्यार्थी NEET यूजी की ऑफिशल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन अच्छी तरह से पढ़ कर अप्लाई कर सकते हैं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

NEET UG 2022: ऐसे करें अप्लाई

  • स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • स्‍टेप 2: होमपेज को स्क्रॉल करें और नोटिफिकेशन लिंक पर जाएं।
  • स्‍टेप 3: अब जरूरी डिटेल्स चेक करें और अप्लाई कर लिंक ओपन करें।
  • स्‍टेप 4: अपनी जानकारियां दर्ज करें, फीस जमा करें और सब्मिट कर दें।
  • स्‍टेप 5: भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी सेव कर लें।

उम्मीदवार 6 मई रात 11.50 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन पत्र और 7 मई रात 11.50 मिनट तक फीस जमा कर सकेंगे।

नोट: इस बार, नीट में उपस्थित होने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। पहले यह सामान्य के लिए 25 वर्ष और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 30 वर्ष हुआ करता था

परीक्षा 17 जुलाई को 200 मिनट यानी की 3.20 घंटे होगी। परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर शाम 5.20 बजे तक आयोजित होगी। भारत में लगभग 543 शहरों और भारत के बाहर के 14 शहरों को NEET UG 2022 के लिए जोड़ा गया है।