Kanpur की रिंग रोड होगी सिक्स लेन की, अधिग्रहण के 10 दिन में जमीन NHAI को हैंडओवर होगी

कानपुर ट्रेंडिंग

kanpur, बीपी प्रतिनिधि। NHAI ने छह लेन में प्रस्तावित रिंग रोड के लिये जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी है। अगले हिस्सों के लिये जमीन लेने की प्रक्रिया भी अगले 10 दिनों में पूरी हो जाएगी। अभी 55 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण हो चुका है।

अभी शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए प्रस्तावित छह लेन के रिंग रोड का निर्माण अब फाइलों से निकलकर धरातल पर शुरू होने वाला है। शुक्रवार को चौथे चरण के लिये 200 हेक्टेयर से अधिक जमीन के अधिग्रहण की नोटिस जारी हो गई है। इसमें लगभग डेढ़ हजार किसानों की जमीन ली जा रही है। तीन अन्य नोटिफिकेशन के जरिये बाकी बची 45 प्रतिशत जमीन का भी अधिग्रहण किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का पूरा जोर अप्रैल 2023 में निर्माण कार्य शुरू करने पर है। आगामी नवंबर माह में किसानों की जमीन का मुआवजा वितरण भी शुरू हो जाएगा।

एनएचएआइ प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रशांत दुबे ने बताया कि रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने की कोशिश है। सितंबर माह में किसानों को जमीन का मूल्य देने का काम शुरू हो जाएगा। अप्रैल 2023 में निर्माण प्रारंभ करने की योजना है।

यह भी पढ़े…