वृंदावन के मशहूर संत रितेश्वर नन्द महाराज ने देवबंद में जमीयत उलेमा ए हिन्द के अधिवेशन में हुई बयानबाजी को लेकर जतायाआक्रोश

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। कानपुर में आज वृंदावन के मशहूर संत रितेश्वर नन्द महाराज  देवबंद में जमीयत उलेमा ए हिन्द के अधिवेशन में हुई बयानबाजी को लेकर  आक्रोश जताया कानपुर में धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे संत ने ओवैसी को भी ज्ञानव्यापी पर भड़काऊ भाषण देने पर आड़े हाथो लिया संत रितेश्वर नन्द जी महाराज का वृंदावन में मशहूर आनंदम धाम आश्रम है।

सीएम योगी से लेकर अखिलेश यादव और राहुल गांधी तक उनसे आश्रीवाद ले चुके है  आज कानपूर में मीडिया से बात करते हुए संत रितेश्वर नन्द जी कहा ज्ञानव्यापी में हमारा शिव मंदिर ही है वहा शिवलिंग ही निकला है। जमीयत उलेमा  के  देवबंद चल रहे अधिवेशन में अरशद मदनी द्वारा मुस्लिमो को देश में परेशान करने जैसे भड़काऊ बयान देने पर उन्होंने ने अपनी कड़ी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा ये लोग हिन्दुओ को भड़का रहे है  लेकिन हम सविधान को मानते है

उन्होने ओवैसी द्वारा मुस्लिमो को भड़काउ बयानों से भड़काने पर कहा ओवैसी ब्रिटिश पढ़कर बैरिस्टर बने यहां ब्रिटिश नहीं चलेगा  वे देश में दूसरा जिन्ना बनना चाहते है जो अब कभी नहीं होगा उन्होंने आगे यह भी कहा कि इन सब बयानों पर योगीजी मोदी जी और गृहमंत्री सबकी नजर है वे सही समय पर सही एक्शन लेंगे  मुस्लिमो के संगठन ओआईसी द्वारा भारत में यासीन मालिक की सजा अपर टिप्पड़ी पर कहा हर देश में अपने यहां हुइ आतंकी घटना पर फैसले लेने का हक़ है अमेरिका ने  क्या किया था यासीन मालिक आतंकी था।