आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे राजद विधायक, शराबबंदी का जताया विरोध

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की बिक्री हो रही है। चोरी छिपे बिक रही शराब पीने से लोगों की मौतों का सिलसिला भी जारी है। बुधवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भी शराब का मुद्दा छाया रहा।

होली पर जहरीली शराब से लोगों की मौत को लेकर विपक्ष के विधायकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान आरजेडी विधायक मुकेश रौशन आंखों पर काली पट्‌टी बांधकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं सुशासन बाबू हूं, मुझे कुछ नहीं दिख रहा है। 

विधायक मुकेश रौशन आंखों पर पट्‌टी बांधे हुए विधानसभा पहुंच गए। उन्होंने हाथ में ‘शराबबंदी है तो मौत का तांडव क्यों’ बोर्ड पकड़ रखा था। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में सैकड़ों लोगों की मौत जहरीली शराब से हो गई, लेकिन मैं सुशासन बाबू हूं, मुझे कुछ नहीं दिख रहा है।