स्टेट डेस्क: लालू यादव के घर पर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसका नजारा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान भी देखने को मिला। बैठक में जिस दौरान तेजस्वी का भाषण चल रहा था, उसी दौरान तेज प्रताप यादव मंच से उठकर चले गए।
तेज प्रताप का अचानक मंच से उठकर जाना सबको हतप्रभ कर गया। तेज प्रताप का मंच से उठकर जाना कई सवाल खड़ा करता है। पार्टी सूत्रों और जानकारों की मानें तो तेज प्रताप कुछ मुद्दों को लेकर अपने छोटे भाई और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से अलग मत रखते हैं। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मसला भी शामिल है।
पिछले दिनों ही जब यह चर्चा जोरों पर थी कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा तब भी तेज प्रताप ने सबसे पहले इसका का खंडन किया था।
जानकारों का कहना है कि अब राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तेज प्रताप का उस समय मंच छोड़ना जब उनके छोटे भाई तेजस्वी संबोधन कर रहे थे इन संभावनाओं को मजबूती देता है कि राजद अध्यक्ष के दोनों बेटों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। विशेषकर पार्टी के फैसलों से संबंधित फैसलों में तेजप्रताप की सिमटती भागीदारी की ओर यह बड़ा संकेत है।