नीतीश सरकार पर राजद का निशाना, कहा- आखिर किन सफेदपोश भेड़ियों को बचा रहे हैं ‘आतंकराज’ कुमार जी?

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: राजधानी पटना के गाय घाट स्थित शेल्टर होम मामले में राजनीति जारी है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर गाय घाट उत्तर रक्षा गृह में महिला से यौन शोषण मामले में अधीक्षिका वंदना गुप्ता पर लगे आरोपों को लेकर बीते शनिवार को पार्टी की महिला टीम मिलने पहुंची थी लेकिन उन्हें मिलने से रोक दिया गया.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसको लेकर आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. रविवार को आरजेडी ने ट्वीट कर कहा- “सीएम नीतीश कुमार बलात्कारियों को पूरे आवभगत के साथ बालिका गृहों/शेल्टर होम में घुसवाएंगे पर आरजेडी के वुमेन सेल के प्रतिनिधिमंडल के लिए बच्चियों/युवतियों यातना शिविर रूपी बालिका/अल्पावास गृहों के दरवाजे तक नहीं खुलवाएंगे!

आखिर किन सफेदपोश भेड़ियों को बचा रहे हैं ‘आतंकराज’ कुमार जी?” टीम के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने अधीक्षिका से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने डीएम की अनुमति के बाद ही प्रवेश देने की बात कही.

महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उर्मिला ठाकुर ने बताया कि जब डीएम व समाज कल्याण विभाग के निदेशक से बात करना चाहा तो उन लोगों ने मोबाइल फोन नहीं उठाया. इस दौरान आरजेडी की महिला टीम ने गृह के अंदर की लड़कियों को सुरक्षा देने की मांग की. मांग नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.