Kanpur, Beforeprint : ग्रीनपार्क में 10 से 15 सितंबर के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का मैच शुरू हो रहा है। शनिवार को सुबह नौ बजे से गेट नंबर दस बी के पास खड़े दर्शक जब टिकट काउंटर पर पहुंचे एक आदमी ने बोला अभी टिकट छपकर नहीं आ पाए है। फिर दर्शकों ने जमकर हंगामा किया।
दूर-दूर से आए दर्शकों ने कंपनी को लोगों को जमकर कोसा और हंगामा किया। दर्शकों का गुस्सा देख कंपनी के आदमी काउंटर छोड़कर मौके से भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत शनिवार से टी-20 मैच शुरू हो जाएंगे। देश-विदेश के दिग्गज खिलाड़ियों को देखने के लिए क्रिकेटप्रेमी बहुत उत्सुक हैं। तेंदुलकर, युवराज, जोंटी रोड्स, सनथ जयसूर्या, मखाया एंटिनी समेत तमाम क्रिकेट के सितारे अब 15 सितंबर तक ग्रीनपार्क में क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिलेंगे।
कप्तान सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पाठन, युसूफ पठान, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पावर, राहुल शर्मा।
दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स: कप्तान जोंटी रोड्स, एल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रुडोल्फ, एल नॉरिस जोंस, मखाया एंटिनी, मोर्ने वान विक, टी तशाबाला, वर्नोन फिलेंडर, जेंडर डी ब्रुइनो।
शहर के स्कोरर एपी सिंह व एसपी सिंह मैच में ऑनलाइन स्कोरिंग करेंगे। दोनों स्कोरर कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी स्कोरिंग कर चुके है। अंपायर मुंबई के चंद्रकांत महाशे, उमेश दुबे, राजेश देशराज होंगे। मैच रेफरी जीआर विश्वनाथ हैं। शनिवार से टी-20 मैच शुरू हो जाएंगे। देश-विदेश के दिग्गज खिलाड़ियों को देखने के लिए क्रिकेटप्रेमी उत्सुक हैं।