Kanpur, Beforeprint : रोनिल हत्याकांड में सात दिन बाद भी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। रविवार सुबह मृतक छात्र के परिजन विधानसभा अध्यक्ष के घर पहुंचकर पुलिस पर जांच में लापरवाही का आरोप लगाया। विधानसभा अध्यक्ष ने हत्याकांड को लेकर पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात की और और एक सप्ताह बाद भी हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर नाराजगी जताई।
बता दे श्याम नगर डी-ब्लॉक दिव्यधााम अपार्टमेंट के निवासी आभूषण कारीगर संजय सरकार के इकलौते बेटे रोनिल (18) बीते 31 अक्तूबर को स्कूल के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। अगले दिन 1 नवंबर को श्याम नगर चौकी के पीछे स्थित भगवंत टटिया के सामने रेलवे लाइन पार झाड़ियों में रोनिल का शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिटाई के बाद गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई।
फिलहाल पुलिस की जांच स्कूल, दोस्त और गर्लफ्रेंड तीनों एंगल पर रही है। लेकिन कोई ठोस सुबूत नहीं मिल सके हैं। परिजनों ने रविवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के घर पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से फोन पर बात कर हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर नाराजगी जताई। जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा करने का अल्टीमेटम भी दिया। वह व्यक्तिगत तौर पर पूरे मामले की मॉनीटरिंग करेंगे।
यह भी पढ़े..