सेंट्रल डेस्क/ बीपी टीम : रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है और दोनों देशों के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। वही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार राष्ट्रपति का कहना है कि युद्ध के 6 दिनों के भीतर लगभग 6000 रूसी मारे गए हैं। यूक्रेन के खारकीव में मौजूद सभी भारतीयों को भारी गोलाबारी के बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया कि “खारकीव में मौजूद सभी भारतीयों के लिए तत्काल चेतावनी है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत खारकीव छोड़ दें. यहां से वह पेसोचिन, बाबाये और बेज़ल्युदोवका की ओर जितनी जल्दी हो सके बढ़ें.” दूतावास की ओर से कहा गया कि हर हाल में उन्हें आज यूक्रेन के समयानुसार शाम 6 बजे तक शहर छोड़ना होगा।
कल खारकीव में हुई गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई थी। उसके बाद से ही यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास और ज्यादा सतर्क हो गया है। खारकीव में रूस की ओर से लगातार गोलाबारी की जा रही है। वही खारकीव के क्षेत्रीय पुलिस और खुफिया मुख्यालय पर हुए हमले का एक वीडियो ऑनलाइन प्रसारित हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि एक इमारत की छत विस्फोट से उड़ गई और उसकी ऊपरी मंजिल पर आग लग गई।