Russia-Ukraine War update : खेरसॉन पर रूसी सेना का कब्जा, बमबारी में 21 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/ बीपी टीम : रूस और यूक्रेन के बीच जारी है और जंग का आज सातवां दिन है। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है, मिसाइलें दाग रही है. राजधानी कीव और खार्कीव समेत कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाया जा रहा है। अब खेरसॉन शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है। उसके सैनिक खारकीव में भी पहुंच गए हैं। शहर के गवर्नर ने दावा किया है कि इन हवाई हमलों में 21 लोगों की मौत हुई है,

आज यूक्रेन-रूस के बीच दूसरे दौर की मीटिंग होनी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें कुछ समाधान निकलेगा। जिससे युद्ध रुके. आज सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करके बहुत बड़ी गलती की है.

यह भी पढ़े…