सेंट्रल डेस्क: रूस और के यूक्रेन के बीच चल रहे वॉर की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में लगातार गिरावट जारी है. आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1000 अंक (BSE Sensex) से ज्यादा फिसल गया और 55020 अंकों का लो बनाया था. इसके अलावा निफ्टी (NSE NIfty) ने भी आज कारोबार के दौरान 16,478 अंकों के निचले स्तर को छुआ. बता दें आज निवेशकों को बाजार में 76,808.9 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 778.38 अंक यानी 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 55,468.90 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 187.95 अंक यानी 1.12 फीसदी फिसलकर 16,605.95 के लेवल पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स के टॉप-30 स्टॉक्स में से 8 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं इसके अलावा 22 स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली है. आज सबसे ज्यादा गिरावट के साथ मारुति के शेयर बंद हुए हैं. मारुति के स्टॉक्स में 5.9 फीसदी की गिरावट रही है. इसके अलावा डॉ रेड्डी, एशियन पेंट्स, HDFC, ICICI Bank, HDFC Bank, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एनटीपीसी, एचयूएल, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, टीसीएस समेत कई कंपनियों के स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली है.