टीचर के पिटाई से छात्र की मौत से आहत सचिन पायलट भी जाएंगे जालौर के गांव सुराणा

ट्रेंडिंग दिल्ली

बीपी डेस्क। जालोर में हेड मास्टर की अलग रखी मटकी से पानी पीने की सजा 8 साल के एक दलित बच्चे को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बारां-अटरु कॉग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल ने विधायक पद से दिया इस्तीफा दे दिया है। विधायक के इस्तीफे के बाद ही कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने पीड़ित परिवार के घर जाने का ऐलान किया है।

पुलिस के लाठीचार्ज में घायल महिला।

उन्होंने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी “शिक्षक द्वारा निर्ममता से की गई पिटाई में मासूम को अपने प्राण गंवाने पड़े थे। मैं 16 अगस्त को स्व. इंद्र कुमार के परिजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त करूंगा।” सूचना है कि पायलट शाम तकरीबन 5 बजे सुराणा गांव पहुंचेंगे और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढाढ़ास बंधवाएंगे।

इसके पहले बच्चे के अंतिम संस्कार के दौरान स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का भी सराहा लेना पड़ा। इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। भीम आर्मी से जुड़ी एक महिला की तो नाक पुलिस की कार्रवाई में टूट ही गई। वह गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में उपचार करा रही है।

यह भी पढ़े..